मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना

By Team Live Bihar 71 Views
1 Min Read

जिले के ब्रह्मपुरा स्थित एमआईटी कैम्पस में हो रहे तिरहुत स्नातक/ शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शुरू है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और तिरहुत शिक्षक निर्वाचन के दो पद के लिए मतगणना का कार्य मुज़फ़्फ़रपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले के लिए हो रहा है.

आपको बता दें कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 43.91% मतदान हुआ था, जिसमें 40839 मतदान ने किया था, वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 79.77% मतदान हुआ था. कुल मतदाता 8684 ने मतदान किया था.


स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें जेडीयू से निवर्तमान एमएलसी देवेशचन्द्र ठाकुर मैदान में हैं तो राजद से मनीष मोहन भी मैदान में हैं. निर्दलीय प्रणव कुमार के बीच सीधी टक्कर है. वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी नरेन्द्र प्रसाद सिंह तो भाकपा के निवर्तमान एमएलसी संजय कुमार सिंह के बीच सीधी टक्कर है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10 प्रत्यासी मैदान में हैं तो वहीं स्नातक क्षेत्र से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं

Share This Article