भोरे-भोरे थाना पहुंच गए DIG साहब , लेकिन महकमे के ‘लक्षण’ देखकर रह गए हैरान

By Team Live Bihar 90 Views
1 Min Read

Desk: सारण डीआईजी मनु महाराज हमेशा की तरह फॉर्म में दिखते रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह-सुबह वो अचानक अंधियारे में ही मॉर्निंग वॉक के नाम पर निकल गए। DIG मनु महाराज पहुंचे मुफ्फसिल थाने में, लेकिन यहां की तस्वीरों ने उन्हें हैरान कर दिया। थाने में थानेदार की कौन कहे सिपाही और चौकीदार तक गायब थे।

जबकि थाने जबकि थाने के सामने ही भीषण जाम लगा हुआ था। बस फिर क्या था डीआईजी ने खड़-खड़े ऑन द स्पाट मुफ्फसिल थाने के थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मियों को ऑन द स्पॉट ही सस्पेंड कर दिया।

एक और थानेदार पर गिरी गाज
निरीक्षण के क्रम में मनु महाराज डोरीगंज थाना, अवतार नगर थाना एवं सोनपुर थाना का भी निरीक्षण कर आए। इसी में उन्हें सोनपुर थाने में काफी अनियमितता दिख गई। लिहाजा यहां के थानेदार का एक दिन का वेतन काट लिया गया।

Share This Article