बिहार चुनाव में मिली हार के बाद एनडीए और महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर महागठबंधन की बैठक बुलाई. जिसमें सभी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ. जिसमें हिस्सा लेने के लिए सीपीआई के दीपांकर भट्टाचार्ज भी पहुंचे. इस चुनाव में बिहार का मूड साफ़ तौर पर दिखा. जनता बदलाव चाहता है, उसके लिए लड़ाई जारी रहेगी.
दीपांकर भट्टाचार्ज ने कहा कि बिहार के मजदूरों को सलाम करते हैं कि उन्होंने सही को चुना. कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बहुत कम रहा. इस बात का ख्याल आगे रखा जाएगा कि बिहार में कांग्रेस की कमी कहां रह गयी है.
उन्होंने कहा कि बहुत नैरो मार्जिन से हार हुई है. 15 सीट में जो तीन सीट नहीं जीत पाए उसके लिए अफ़सोस है. आपको बता दें कि तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर सभी नेताओं की बैठक बुलाई थी. जिसमें कांग्रेस समेत आरजेडी के भी सभी नेता शामिल हुए.