भागलपुर, संवाददाता
रजिस्ट्री कार्यालय से चोरी हुए सरकारी दस्तावेजों के मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए करीब 7 महीने बाद चोरी हुए दस्तावेजों को बरामद करते हुए इस वारदात में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि घटना पिछले साल 24 सितंबर की देर रात घटित हुई थी। चोरों ने निबंधन कार्यालय के अभिलेखागार में वेंटिलेटर तोड़कर रिकॉर्ड रूम में सेंध लगाई और कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज चोरी कर लिए। इस मामले में घटना के अगले दिन स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी किए गए दस्तावेज कटिहार में छिपाकर रखे गए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने कटिहार में छापेमारी की।
इस दौरान मुख्य आरोपी अख्तर अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उसकी स्वीकृति बयान के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी रजब खान और तीसरे आरोपी रोहता खान उर्फ एमपी खान को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए सरकारी दस्तावेज और रजिस्टर बरामद कर लिए हैं। सिटी एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया किया है कि चोरी किए गए दस्तावेज भू-माफियाओं को बेच दिए जाते थे। भू-माफिया इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लेते थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से दस्तावेजों की चोरी और अवैध जमीन कब्जा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
रजिस्ट्री ऑफिस से चोरी हुए दस्तावेज बरामद, तीन गिरफ्तारभू-माफियाओं को बेचे जाते थे सरकारी कागजात, पुलिस ने 7 महीने बाद किया खुलासा
