पटना में बीजेपी नेता की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

By Team Live Bihar 33 Views
2 Min Read

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव के ठीक पहले पटना में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. बीजेपी नेता राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. राजेश कुमार झा की हत्या उस समय की गई जब वह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों ने उन्हें करीब से गोली मारी है. राजेश कुमार झा की हत्या तेज प्रताप नगर में की गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे तेजप्रताप नगर रोड में सीता राम उत्सव हॉल के पास राजू बाबा टहलने निकले थे. जहां उनके संभावित परिचित लोगों ने उनसे बातचीत कर विश्वास में लेते हुए नजदीक से कनपटी में सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही बीजेपी नेता वहीं गिर गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या की वारदात से घटनास्थल के आसपास मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष फूलचंद चौधरी ने बताया कि जान पहचान वाले व्यक्ति ने राजू बाबा के मॉर्निंग वॉक करने के समय गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है. घटना का कारण प्रॉपर्टी डीलर से विवाद बताया जा रहा.

Share This Article