बिहार में किसान चाची के नाम से प्रसिद्ध राजकुमारी देवी के पति अवधेश चौधरी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अवधेश चौधरी मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और अपना इलाज करवा रहे थे. लेकिन मंगलवार की देर रात हार्ट फेल होने के कारण उनकी मौत हो गयी.
मुजफ्फरपुर जिले के आनंदपुर गांव की 65 साल की किसान चाची की गिनती देश की उन महिला कृषकों में होती है, जिसने अपनी लगन से न सिर्फ अपने बल्कि अपने जैसी हजारों महिलाओं का जीवन बदल दिया. 12 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उनसे मुलाकात की थी.
किसान चाची ने सफलता का यह मुकाम वर्षों के संघर्ष से पाया है. एक वक्त था जब उनके घर में दो वक्त की रोटी मुश्किल से जुटती थी. तब घर लोग उन्हें राजकुमारी देवी के रूप में जानते थे. उन्होंने खुद खेती करना शुरू किया. इसके साथ ही अचार बनाने लगीं. राजकुमारी देवी साइकिल से अचार बेचने बाजार जाने लगीं, जो समाज को मंजूर न था. समाज ने उन्हें बहिष्कृत कर दिया था. इन सब बाधाओं से राजकुमारी नहीं डरीं और एक कृषक व कारोबारी के रूप में अपनी पहचान बनाई. बाद में जो लोग पहले ताने देते थे वे सम्मान की नजर से देखने लगे.