पटना में कांग्रेस की बैठक में जमकर चला लात-घूंसा, विधायक दल का नेता चुनने के दौरान आपस में भिड़े

By Team Live Bihar 96 Views
2 Min Read

महागठबंधन को मिली हार के बाद घटक दलों में कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर कांग्रेस में तो खूब हल्ला हंगामा हो रहा है. आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष अवधेश अविनाश पांडे समेत पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकगण मौजूद है.

कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा इसको लेकर बैठक में हंगामा होने लगा. विक्रम से नवनिर्वाचित विधायक सिद्धार्थ शर्मा को विधायक दल का नेता बनाने का मांग उठने लगी. समर्थकों ने जैसे ही सिद्धार्थ का नाम आगे किया अन्य लोगों ने इसका विरोध होना शुरू हो गया. देखते ही देखते ही बैठक में काफी हंगामा होने लगा.

सदाकत आश्रम में रूम के अंदर और परिसर में सिद्धार्थ के समर्थक विजय शंकर दुबे को विधायक दल का नेता नहीं बनाने की मांग करने लगे. दोनों ओर से हाथापाई की नौबत आ गयी. किसी तरह बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने मामले को संभाला. तब जाकर दोनों पक्ष के लोग शांत हुए. बैठक में जिन नामों पर सहमति बनेगी उस नेता का नाम प्रस्तावित कर दिल्ली भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

बता दें कि मांझी ने कांग्रेस विधायकों को नीतीश कुमार के साथ आने का खुला ऑफर दिया है. जिसको लेकर कांग्रेस की बेचैनी काफी बढ़ गयी है. उसे शक है कि कहीं कांग्रेस विधायक लामबंद होकर पल्ला ना बदल लें. ऐसे में इन सभी की निगहबानी की जा रही है.

Share This Article