बिहार में 27 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को किया अलर्ट

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

बिहार में बारिश ने गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत ही है. इसके साथ ही मौसम भी बदल गया है. बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट किया है. विभाग ने कहा है कि सभी जिलों के डीएम इसको लेकर अलर्ट हो जायें.

मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन सचिव संजीव हंस ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 23 से 27 सितंबर के बीच राज्य में मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी है. विशेषकर 24 सितंबर के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना भी जतायी है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले ही जिलों को इससे निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा था. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधान सचिव ने तैयारियों की भी समीक्षा की. आमलोगों से इस अवधि में बाहर नहीं निकलने की प्रशासनिक अपील करने की बात कही. माइकिंग के माध्यम से लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी देने का निर्देश दिया.

Share This Article