- Advertisement -

Patna: आईजीआईएमएस में सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय के मुंह का कैंसर) जागरुकता माह (जनवरी-फरवरी) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 28 फरवरी तक महिलाएं 500 रुपए में सर्वाइकल कैंसर की जांच करा सकती हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन स्टेट कैंसर के गाइनी अंकोलॉजी विभाग के ओपीडी में होगा।

रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिंग मुफ्त हाेगी। यदि जांच की जरूरत होगी तो कराई जाएगी। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल और गाइनी अंकोलॉजी विभाग की हेड डॉ. संगीता पंकज के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर जांच के लिए 500 रुपए का पैकेज तैयार किया गया है।

सोनोग्राफी के लिए 150 रुपए लगेगा शुल्क

सर्वाइकल कैंसर की पहचान के लिए पैप स्मीयर, साइटोलॉजी, कोलपोस्कोपी और पेट और पेल्विस की अल्ट्रासोनोग्राफी की जाती है। पैप स्मीयर के लिए 100 रुपए, कोलपोस्कोपी के लिए 250 रुपए और अल्ट्रा सोनोग्राफी के लिए 150 रुपए बतौर शुल्क लिए जाएंगे। यानी कुल पांच सौ रुपए में सर्वाइकल कैंसर की पहचान हो जाएगी।

डॉ. संगीता पंकज के मुताबिक हर विवाहित महिला को यह जांच करा लेनी चाहिए। यह जांच उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिनमें कोई लक्षण नहीं है। शुरू में यदि बीमारी पकड़ में आ जाए तो इलाज संभव है। देश में हर साल इस कैंसर से 60 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है। हालांकि इस कैंसर से बचाव स्क्रीनिंग और वैक्सीन लेकर किया जा सकता है। इसके लिए एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here