- Advertisement -

पटना जिले के बिहटा प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने अपने वाहन से जागरूकता अभियान चलाया. वहीं शुरुआत बिहटा चौक से करते हुए पूरे प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर खुद से माइक के जरिये जागरूक करते हुए लोगों से आग्रह किया कि शादी विवाह या अन्य कोई आयोजन में कम से कम लोग शामिल हों और इस महामारी से बचकर रहें.

साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करें. वहीं उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि बाजार में निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें. बिना मास्क लगाये निकलने पर उन से जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं इसके अलावा बाजार में लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़ कम लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

उन्होंने दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें और लोगों से भी प्रयोग करने की अपील करें. गौरतलब है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अधिकारी कुमार रवि ने पूरे जिले में सख्त आदेश दिए हैं कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के न घूमे अगर कोई बिना मास्क के नजर आता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here