जमुई: अवैध संबंध के शक में युवक ने की पत्नी और बेटी की गला रेत कर की हत्या, बेटे ने बचाई जान

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार के जमुई से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. मामला शहर के कल्याणपुर मोहल्ले से जुड़ा है. बीती रात एक शख्स ने अपनी पत्नी और 7 साल की मासूम बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली है. सुबह जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और फिर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की.

मामले की जानकारी मिलते ही जमुई एसडीपीओ भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. हत्या की सूचना नगर थाना पुलिस को मिली और मौके पर पहुंचकर पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी प्रमोद तांती जो कि राज मिस्त्री है ने बीती रात अपनी पत्नी रीता देवी और 7 साल की बेटी ज्योति की मार्बल काटने वाले ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी. दोनों की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन इस पूरी घटना को उसके एक बेटे ने देख लिया और जानकारी पड़ोस के लोगों को दी. बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे कारण पति-पत्नी के बीच का विवाद और अवैध संबंध का शक था.

बेटे ओम ने बताया कि उसके पिता ने उसकी मां और बहन की हत्या कर दी और फिर घटना को अंजाम देने के बाद नदी की तरफ चला गया. घटना के बाद डरे सहमे ओम ने इसकी जानकारी सबसे पहले पड़ोस में रहने वाली अपनी चाची को दी फिर जब लोग घर का दरवाजा के अंदर घुसे तो देखा कि रीता कुमारी जिसकी उम्र लगभग 30 साल थी और उसकी बेटी 7 साल की ज्योति का शव क्षत-विक्षत स्थिति में जमीन पर पड़ा हुआ था.

Share This Article