बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का समय बचा है. चुनावी मौसम में जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसमें लोक जन शक्ति पार्टी भी किसी से पीछे नहीं है. LJP ने विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प लॉन्च कर दिया है. पार्टी ने बिहार ही नहीं बल्कि दिल्ली और मुंबई के महत्वपूर्ण अख़बारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाते हुए लोजपा को मजबूत बनाने अपील की है.
लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा बिहार 1st बिहारी 1st संकल्प के तहत दिया गया विज्ञापन बिहार के सभी हिंदी- इंग्लिश अख़बारों में दिया गया है. इतना ही नहीं इस विज्ञापन को दिल्ली और मुंबई के महत्वपूर्ण अख़बारों में देकर वहां रहने वाले बिहारियों से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की गई है.
इस विज्ञापन के जरिए एलजेपी ने युवाओं से नया बिहार और युवा बिहार बनाने के लिए मदद करने की अपील की है. इसके लिए युवा नेता चिराग पासवान के साथ चलने की अपील की गई है. एलजेपी ने कहा कि यही समय है जब बिहार के अस्मिता की लड़ाई सभी बिहारी को लड़नी होगी ताकि हम सब बिहार पर नाज़ कर सकें.
लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा कि वो सभी जाति धर्म में आस्था रखती है और सभी को हमेशा से साथ लेकर चली है. इसीलिए विज्ञापन में ‘धर्म ना जात, करे सबकी बात’ टैग लाइन को दोहराया गया है. एलजेपी द्वारा द्वारा दिया गया ये पहला अधिकारिक विज्ञापन है.
इस विज्ञापन के जरिए पार्टी अपनी सोच और अपने लाखों कार्यकर्ताओं के संकल्प को युवाओं के सामने लाना चाहती है. इस विज्ञापन के जरिए एलजेपी ‘बिहार 1st-बिहारी 1st’ बनाना चाहती है.
पार्टी ने अपने विज्ञापन में उन तमाम दलों पर निशाना साधा है, जो बिहार पर राज करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. एलजेपी ने विज्ञापन में कहा कि वो बिहार पर राज नहीं बल्कि नाज करने के लिए चुनाव लड़ रही है. इस विज्ञापन के जरिए चिराग पासवान की दूरदर्शिता को दिखाने का प्रयास किया गया है.
यही नहीं पार्टी कितनी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, ये बात भी इस विज्ञापन में साफ तौर पर दिख रही है. इस विज्ञापन के जरिए पार्टी की एकजुटता को दिखाने का प्रयास किया गया है. इसीलिए इस विज्ञापन में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष और भावी प्रत्याशियों की तस्वीर को जगह दी गई है.