महाकुंभ भगदड़ में बिहार की एक और बेटी की मौत, शव के पास रोती-बिलखती रही मां, लेकिन..

By Aslam Abbas 164 Views
2 Min Read

पटनाः मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में स्नान करने गए बिहार के भी आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत प्रयागराज में मंगलवार की रात हो गयी है। महाकुंभ भगदड़ में 30 मौत की आधिकारिक पुष्टि है। दूसरी तरफ बिहार के 7 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़े बढ़े हैं। औरंगाबाद में एक बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि पहले हुई थी। अब एक और युवती की भी मौत की जानकारी सामने आयी है।

महाकुंभ भगदड़ में बिहार की 7 महिलाओं की मौत की जानकारी पहले आयी। जिनमें गोपालगंज की चार महिलाएं, सुपौल की एक, औरंगाबाद की एक और मुजफ्फरपुर की एक महिला श्रद्धालु शामिल थीं। वहीं अब औरंगाबाद की एक युवती की मौत की जानकारी भी सामने आयी है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने औरंगाबाद से प्रयागराज पहुंची सोनम कुमारी की भी मौत हो गई।

मृतका हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी स्व अरूण कुमार सिंह की पुत्री थी। पता चला कि सोनम अपनी मां रजनी कुंवर के साथ कुंभ स्नान करने गई थी। जहां मंगलवार की रात को मची भगदड़ में उसकी मौत हो गयी। प्रयागराज से अभी तक युवती का शव हसपुरा नहीं पहुंच सका है। बता दें की गोह प्रखंड के सोशना गांव निवासी राजमणि देवी की भी महाकुंभ के भगदड़ में मौत हो गई है।

मौनी अमावस्या के दिन भी संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम रवाना हुआ था। वहीं संगम नोज पर हुई भगदड़ ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली। किसी ने अपनी मां को प्रयागराज में खोया तो किसी की नानी इस भगदड़ की भेंट चढ़ गयी। परिजनों में मातम पसरा हुआ है। सुपौल की जिस महिला श्रद्धालु की मौत हुई है उसके शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है।

ये भी पढ़ें…महाकुंभ हादसे पर तेजस्वी यादव ने जताया दुख,संगम तट पर..

Share This Article