मनिका बन्ना की फाइल तस्वीर
- Advertisement -

पटना डेस्कः भारतीय टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Banna) ने इतिहास रच दिया है। मनिका टेबल टेनिस की रैंकिंग में टॉप 25 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं। मनिका ने 15 पायदान की छलांग लगाई है और वह ताजा रैंकिंग में 24वें नंबर पर पहुंच गई हैं। इससे पहले मनिका की बेस्ट रैंकिंग 39 थी। पिछले हफ्ते सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में मनिका का प्रदर्शन जोरदार रहा था और उन्होंने विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी को मात दी थी। टूर्नामेंट से पहले 39वें स्थान पर काबिज 28 वर्षीय खेल रत्न पुरस्कार विजेता मनिका ने जेद्दा में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और अपने इस प्रदर्शन से 15 स्थान की लंबी छलांग लगाने में सफल रहीं।

मनिका बन्ना ने रचा इतिहास

व्यक्तिगत और टीम श्रेणियों में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने सऊदी स्मैश में अंतिम आठ के सफर के दौरान कई बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता चीन की वैंग मान्यु (दूसरी वरीयता प्राप्त) को हराकर उलटफेर किया था। यह पहली बार था जब कोई भारतीय महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट में इतनी आगे बढ़ी। मनिका को इस प्रदर्शन के लिए 350 अंक मिले। उन्होंने कहा कि इससे जुलाई में होने वाले पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympic) से पहले उनका मनोबल बढ़ेगा। साथ ही भारत के नये खिलाड़ियों को इस खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा। इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में इस बार भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा अंदर से मिलेगा।

पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक खेलों से ठीक पहले कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करके शीर्ष 25 में पहुंचने से मेरी तैयारियों को बल मिलेगा। मैं पेरिस ओलिंपिक में इस प्रदर्शन को बरकरार रखना और रैंकिंग में लगातार ऊपर जाना चाहूंगी। सुधार एक सतत प्रक्रिया है और मैं इसे लेकर प्रतिबद्ध हूं।’ इससे पहले मनिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी सफलता के लिए अपने कोच अमन बालगु और बेलारूस के ट्रेनिंग जोड़ीदार किरिल बारबानोव को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘आपके आशीर्वाद और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद। विशेष रूप से निरंतर समर्थन के लिए मेरे कोच अमन बालगु, मेरे साथी किरिल बारबानोव और मेरे परिवार को। पेरिस 2024 की तरफ आगे और ऊपर बढ़ी।

शरथ कमल को रैंकिंग में नुकसान

अचंत शरथ कमल को ताजा रैंकिंग में तीन पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। शरथ रैंकिंग में 40वें नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, मानव 62वें नंबर पर मौजूद हैं, तो हरमीत देसाई 63वें पायदान पर काबिज हैं। मिक्स डबल्स में मनिका और साथियान की जोड़ी एक पायदान नीचे खिसक कर 24वें नंबर पर पहुंच गई है। इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से भारतीय दर्शकों को पेरिस ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक मिलने की उम्मीदें बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें…मुंबई ने खत्म किया 8 साल का सूखा, विदर्भ को हराकर मुंबई रिकॉर्ड 42वीं बार बना चैंपियन, अक्षय वाडेकर नहीं कर सके करिश्मा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here