बिहार विधानसभा में आज मंत्री रामसूरत राय और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच ग्वाला वर्सेज ज्वाला की लड़ाई हो गई. विधानसभा में शराब बरामदगी के आरोप झेल रहे मंत्री रामसूरत राय ने आज सफाई दी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोपों पर सीधा जवाब देते हुए आरोप लगाया कि उन्हें गरीब का बेटा होने के कारण परेशान किया जा रहा है. साल 2010 से आरजेडी के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
विधानसभा में मंत्री रामसूरत राय जब अपनी सफाई दे रहे थे. उस वक्त वह गुस्से से उखड़ गए सीधे विधानसभा के अंदर तेजस्वी यादव के खानदान को चुनौती दे डाली. मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि उनके खानदान के ऊपर उंगली उठाने वाले लोगों को बचाना चाहते हैं कि पहले अपने खानदान को देख ले. तेजस्वी यादव के ऊपर मंत्री रामसूरत राय का या सीधा निशाना विपक्ष को तिलमिला गया. उसके बाद सदन में काफी देर तक हो-हल्ला होते रहा. विधानसभा में भारी बवाल के बीच मंत्री अपना बयान भी पूरा नहीं पढ़ है.
तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए रामसूरत राय ने कहा कि अगर फरियाना है तो गांधी मैदान में जुड़ जायेंगे. मेरी भी यहां रिश्तेदारी है और आपकी भी. जो ताकतवर होगा, वह भारी पड़ेगा. विधानसभा थोड़ी देर के लिए इस पूरे माहौल के बीच व्यक्तिगत लड़ाई का अखाड़ा बन गया.