नमिता राकेश बनी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष

By Team Live Bihar 149 Views
1 Min Read

Desk: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नमिता राकेश को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पद्दोनत करके राष्ट्रीय अध्यक्ष – महिला प्रकोष्ठ नियुक्त किया जाता है।

नमिता राकेश दिल्ली में भारत सरकार में उप निदेशक, ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। नमिता राकेश को महानिदेशक सी आई इस इफ प्रशस्ति पत्र एवं आयकर महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

नमिता राकेश विश्व विख्यात रचयिता भी हैं एवं महादेवी वर्मा सम्मान के साथ साथ 11 देश एवं विदेश के सर्वोत्तम सम्मानों से पुरस्कृत है, एवं 5 राष्ट्रीय भाषाओं की ज्ञाता भी हैं।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तरफ से में उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं एवं आशा करता हूं के उनके समायोजन से हम बहुत जल्द हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महासभा की एक सशक्त पहचान बनाने में सफल होंगे।

Share This Article