Desk: कोरोना वायरस के चलते फैले संक्रमण के शुरुआती दौर से ही बंद डेमू ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है. इस बाबत पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से 2 मार्च को ही एक निर्देश जारी किया गया था. इस निर्देश में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न रेलखंडों पर 11 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने की बात कही गई थी. इन डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा. COVID-19 को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन का किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की अनारक्षित कोच के बराबर रखा गया है, ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ न हो और कोविड मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
कोरोना संक्रमण के कारण रेल सेवाओं को रोक दिया गया था. संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं. हालांकि, इन ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देकर चलाया जा रहा है. स्पेशल ट्रेन होने के कारण आम यात्रियों को किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है.
डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
05207/05208 दरभंगा-रक्सौल-दरभंगा: 05207 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 10.45 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. जबकि 05208 रक्सौल से 04.40 बजे खुलकर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
05209/05210 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल: 5209 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 16.40 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. वहीं, 05210 नरकटियागंज से 07.25 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
05213/05214 रक्सौल-सीतामढ़ी-रक्सौल: 05213 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 11.40 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.50 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी और इसके बाद यही ट्रेन 05214 बनकर सीतामढ़ी से 15.15 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 17.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
05219/05220 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा: 05219 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 16.10 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे हरनगर पहुंचेगी और फिर 05220 हरनगर से 05.15 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
05222/05221 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर: 05222 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 18.10 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी. फिर यही ट्रेन 05221 बनकर सहरसा से 10.00 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
05223/05224 सहरसा-पूर्णिया-सहरसा: 05224 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 06.20 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी और इसके बाद यही ट्रेन 05223 बनकर पूर्णिया जंक्शन से 11.00 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.40 बजे सहरसा पहुंचेगी.
05225/05226 सहरसा-पूर्णिया-सहरसा: 05226 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 17.55 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20.45 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद 05225 बनकर पूर्णिया जंक्शन से 21.15 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे सहरसा पहुंचेगी.
05229/05230 सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा: 05230 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 07.25 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी, जबकि 05229 बड़हरा कोठी से 17.00 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.40 बजे सहरसा पहुंचेगी.
05237 / 05238 बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी: 05237 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बड़हरा कोठी से 13.00 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी. 05238 बनमनखी से 14.30 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 15.00 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी.
05239/05240 सहरसा-पूर्णिया-सहरसा: 05240 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 02.05 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 04.45 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी, जबकि 05239 पूर्णिया जंक्शन से 06.00 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.55 बजे सहरसा पहुंचेगी.
05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर: 05241 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सोनपुर से 16.50 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.10 बजे पंचदेवरी पहुंचेगी, जबकि 05242 पैसेंजर स्पेशल पंचदेवरी से 06.15 बजे खुलकर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी.