Nitish Kumar News: JDU विधायक दल ने चुना नीतीश कुमार को नेता, NDA की 3 बजे बड़ी बैठक

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

4 Min Read
पटना में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट को लेकर तेज सियासी हलचल
Highlights
  • • जेडीयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना • 3 बजे एनडीए की बड़ी बैठक में होगा अंतिम निर्णय • बीजेपी विधायक दल भी आज चुनेगा नेता • 20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण • तैयारियों का नीतीश कुमार ने खुद लिया जायजा

Nitish Kumar News—बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है और जेडीयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। आज दोपहर 3 बजे एनडीए की बड़ी बैठक होगी, जहां नए नेता के चयन से लेकर आगे की सत्ता-समीकरण का खाका तय किया जाएगा।

Nitish Kumar News: जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार बने नेता

बुधवार सुबह जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने एकमत होकर नीतीश कुमार को नेता चुना। यह प्रस्ताव बिना किसी विरोध के पारित हुआ, जो इस बात का संकेत है कि जेडीयू पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।

बैठक में दर्जनों विधायक शामिल हुए और अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक पूरी चर्चा बेहद सकारात्मक और एकजुटता वाली रही। नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनते ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया ने और अधिक गति पकड़ ली।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bjp-vidhayak-dal-ki-baithak-aaj-samrat-choudhary/

Nitish Kumar News: NDA की 3 बजे विधानसभा में होगी बड़ी बैठक

Nitish Kumar News: JDU विधायक दल ने चुना नीतीश कुमार को नेता, NDA की 3 बजे बड़ी बैठक 1

अब अगला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है दोपहर 3 बजे होने वाली NDA विधायक दल की बैठक। यह बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित की जाएगी। यहां एनडीए के घटक दल—जेडीयू, बीजेपी और अन्य सहयोगी दल—अपने विधायक दल के नेता पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

इसके बाद दो बड़े कदम उठाए जाएंगे—
1. नए नेता का नाम राज्यपाल तक भेजा जाएगा
2. समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा

बीजेपी भी आज थोड़ी देर में अपनी विधायक दल की बैठक करेगी, जिसमें BJP विधायक दल का नेता चुना जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया स्पष्ट करती है कि एनडीए बिना समय गंवाए अपनी सरकार की रूपरेखा तय करने में जुट चुका है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Nitish Kumar News: 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

सबसे बड़ा कार्यक्रम 20 नवंबर को होने जा रहा है। पटना के गांधी मैदान में नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह एक्टिव हो चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वीआईपी रूट और मंच की डिजाइन तक सब चीजों पर तेज़ी से काम चल रहा है।

नीतीश कुमार ने खुद गांधी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उनकी मौजूदगी ने साफ कर दिया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकार कितनी गंभीर है। रविवार से ही बड़े पैमाने पर व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है और उम्मीद है कि समारोह में बड़ी संख्या में प्रमुख नेता, केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति रहेगी।

Nitish Kumar News: नई सरकार के गठन की उलटी गिनती शुरू

बिहार में सत्ता की नई इबारत लिखने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट-वितरण और मंत्री पदों पर जिस तेजी से सहमति बन रही है, उससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि सरकार गठन में कोई बड़ी अड़चन नहीं आएगी।

आज ही नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर बहुमत का दावा पेश करेंगे। इसके बाद मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नए मंत्रिमंडल में इस बार कुछ नए चेहरे शामिल होने की संभावना है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article