लाइव बिहार: कोरोना वैक्सीन को लेकर में चल रही सियासत एनडीए ने विपक्ष के ऊपर पलटवार किया है. तेज प्रताप यादव का बयान सामने आने के बाद बीजेपी और जेडीयू दोनों ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसे विपक्षी नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दे.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि विपक्ष के नेता वैक्सीन के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं .दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाने का काम किया. सरकार अब इसे लोगों तक पहुंचाने जा रही है. देश भर में इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है, लेकिन विपक्ष के नेता स्वार्थ में ऐसे डूबे हैं कि वह इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. नित्यानंद राय ने कहा है कि ऐसे लोगों को जनता अच्छी तरीके से समझ रही है.
उधर तेज प्रताप यादव ने अपने बयान के बाद विरोधियों का हमला बोले जाने पर ट्वीट किया है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि चौकीदार इसलिए रखा जाता है ताकि कोई भी वस्तु घरवालों तक पहुंचने से पहले पूरी तरह चेक की जाए. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि भक्तों के अनुसार अपना वाला चौकीदार तो अपने कर्तव्यों के प्रति कुछ ज्यादा ही निष्ठावान है.