गणतंत्र दिवस समारोह में इन लाेगों को ही मिलेगी एंट्री, बिना इनविटेशन कार्ड के नहीं मिलेगा प्रवेश

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

Desk: गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को में राज्यपाल फागू चौहान झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह में करीब 2000 लोगों को आमंत्रण दिया जाएगा. इनमें मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मेयर, निगम पार्षद, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य अधिकारी होंगे. समारोह में शामिल होने वालों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इंट्री मिलेगी. शरीर का तापमान मानक से अधिक होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. सभी गेट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. आमलोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी. समारोह का लाइव प्रसारण विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा.

गांधी मैदान में सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, आर्मी, स्काउट, फायर ब्रिगेड की परेड का रिहर्सल चल रहा है. परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन को परेड में शामिल जवानों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है.

इन विभागों की झांकियों की होगी प्रस्तुति
समारोह में 10 झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी. इनमें कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन निदेशालय, भवन निर्माण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला विकास निगम एवं जीविका, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जल संसाधन विभाग और लघु सिंचाई विभाग, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना और उद्योग विभाग शामिल हैं. इन झांकियों का निर्माण एसके मेमोरियल हॉल में चल रहा है.

Share This Article