बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े छात्रा को मारी गोली

By Team Live Bihar 70 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. अपराधियों ने एक नाबालिग छात्रा को गोली मार दी है. घटना में गंभीर रुप से घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर निवासी राजेश राय की 14 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमार आज कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी. उसी दौरान तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी बिढ़निया बाजार के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली उसके गले में लगी और गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी.

इधर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और तबतक अपराधी फरार हो गए. आनन- फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल छात्रा को नजदीक के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.

Share This Article