CM नीतीश ने CJI बोबडे को दिया गार्ड ऑफ ऑनर; पुराने भवन के बगल में बना है शताब्दी भवन

By Team Live Bihar 75 Views
1 Min Read

Desk:पटना हाईकोर्ट के नवनिर्मित शताब्दी भवन का उद्धाटन के लिए कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। CJI अरविंद बोबडे ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद CJI अरविंद बोबडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शताब्दी भवन में बेहतर बुनियादी सुविधाएं होंगी। यह हाई कोर्ट के पुराने भवन के बगल में ही नया भवन होगा। दो लाइब्रेरी और अत्याधुनिक सुविधा होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वृक्षारोपण किया। स्मृति चिन्ह और पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया जा रहा है।

आज शनिवार है। पटना हाईकोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन भी। क्योंकि, हाईकोर्ट के नवनिर्मित शताब्दी भवन का उद्घाटन हो रहा है। इसके लिए CJI यानी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे पटना में हैं। वे राजभवन में रुके हैं। राज्यपाल फागु चौहान से इनकी शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।

Share This Article