पटना के रूपेश हत्‍याकांड में पुलिस को मिले बड़ा सुराग, तीन संदिग्‍धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु

By Team Live Bihar 89 Views
2 Min Read

Desk: इंडिगो एयरलाइंस के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की पटना में बीते दिनों सरेआम हत्या के मामले में पुलिस ने नई कार्रवाई की है। घटना की जांच में जुटी पुलिस की एसआइटी ने देर रात जहानाबाद और छपरा में दबिश दी। पुलिस ने दोनों जगहों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वही दूसरे राज्यों में गई एसआइटी की चार टीमें वापस लौट आईं हैं। एसआइटी का दावा है कि उसे अब अहम सुराग मिले हैं और वह जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेगी। इस मामले में दो संदिग्धों से शास्त्रीनगर थाना पुलिस भी पूछताछ कर रही है।

अभी तक नहीं हो सका है मामले का उद्भेदन

इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में पुलिस मुख्यालय के तीन आइपीएस, आइजी, एसएसपी से लेकर एसपी के साथ 60 सदस्यीय टीम जुटी है। इसके बावजूद मामले का अभी तक उद्भेदन नहीं हो सका है। एसआइटी से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो टेंडर से जुटे मामले की एसआइटी अभी जांच ही कर रही है। वह मामले में करीब आठ टेंडर की जांच कर चुकी है। दो अन्य टेंडर मामलों की जांच करने के लिए गुरुवार की देर रात चार सदस्यीय पुलिस टीम छपरा गई। गुरुवार को रूपेश के कुछ करीबियों को भी थाने बुलाया गया था। इस दौरान दिन भर एसआइटी से जुड़े अधिकारी भी आते जाते रहे।

सीडीआर और फुटेज से पुलिस कर रही जांच

एसआइटी से जुड़े एक अधिकारी का दावा है कि छह से अधिक बिंदुओं पर जांच पूरी हो चुकी है। कई बार ऐसा लगा कि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पिछले तीन दिनों में एसआइटी के हाथ ऐसे कई सुराग मिले हैं, जिनसे हत्याकांड से जुड़ी कहानी सुलझने लगी है। सीडीआर और फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर एसआइटी अब जहानाबाद में भी दबिश दे रही है।

Share This Article