बिहार पुलिस में भर्ती के लिए 7 दिसंबर से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट

By Team Live Bihar 84 Views
1 Min Read

बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखों का एलान कर दिया गया है. अगले महीने 7 दिसंबर से लेकर 30 अगले साल 30 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी. केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती (सीएसबीसी) के मुताबिक पटना के हाई स्कूल मैदान में इसका आयोजन किया जायेगा.

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से एडमिट कार्ड के लिए भी लिंक जारी कर दिया गया है. इसके आलावा होमगार्ड में चालक सिपाही और परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही के पदों के लिए भी फिजिकल टेस्ट की तारीखों का एलान कर दिया गया है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी पर्षद के आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है. आपको बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती का रजत जून महीने में आया था. लेकिन कोरोना के कारण फिजिकल टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था.

Share This Article