कोरोना वैक्‍सीन टीकाकरण की तैयारी जोरों पर, 38 जिलों में शुरू हुआ दूसरे चरण का ड्राई रन

By Team Live Bihar 78 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार में कोरोना वैक्‍सीन टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को प्रदेश के 38 जिलों में दूसरे चरण का ड्राई रन शुरू हुआ। सभी जिलों में 25-25 लोगों को टीके की डोज दी जा रही है। पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस और खगौल में टीकाकरण का ड्राई रन किया जा रहा है।

उम्‍मीद है कि देश में कोरोना टीकाकरण अगले हफ्ते से शुरू होगा। इसके पहले सभी तैयारियों को ठोंक बजाकर ठीक कर लेने के उद्देश्‍य से ड्राई रन (मॉक ड्रिल) किया जा रहा है। भारत सरकार ने कोरोना की दो वैक्‍सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इंमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि उन्हें कोरोना टीके की पहली खेप जल्द ही मिल सकती है।

बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल। अन्‍य 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके संबंधित सरकारी मेडिकल डिपो से वैक्‍सीन मिलेगी। इनमें अरूणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दमन और नागर हवेली, दमन और दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैं।

Share This Article