पटना में राहुल गांधी का मंच धंसा, बाल-बाल बचे, मीसा भारती ने संभाला, फिर BJP पर खूब गरजे

By Aslam Abbas 60 Views
4 Min Read
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी

पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पटना के पालीगंज में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो मंच का एक हिस्सा धंस गया। इसके बाद राजद कैंडिडेट मीसा भारती (Misa Bharti) ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाली। थोड़ी देर में सुरक्षाकर्मी भी आ गए, लेकिन राहुल ने कहा- मैं ठीक हूं।सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को बब्बर शेर बताया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया। राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं, परमात्मा लेते हैं।

पटना में राहुल गांधी का मंच धंसा, बाल-बाल बचे, मीसा भारती ने संभाला, फिर BJP पर खूब गरजे 2

बख्तियारपुर में भी सभा को किया संबोधित

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के बख्तियारपुर में जनसभा की। उन्होंने करीब 18 मिनट का भाषण दिया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने गारंटी दी कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस बार पीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने बताया कि एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं। ये ऐसा ईडी (ED) से बचने के लिए कहते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ईडी (ED) उनसे अडाणी पर सवाल करेगी।

देश को बांटने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा देश के युवा को नौकरी और रोजगार की जरूरत है, लेकिन प्रधानमंत्री जी सिर्फ जाति और धर्म की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का आर्थिक स्थिति कमजोर होता जा रहा है, पर सरकार इसको ठीक करने के लिए कुछ नहीं कर रही है।

भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप

राहुल गांधी ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। यह संविधान का चुनाव है। बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे, लेकिन हमलोग संविधान को बदलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में अपलोगों को रोजगार दिया। पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, वो देने का काम करेंगे।

युवाओं पर मुख्य फोकस

राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना को फाड़कर कूड़ेदान में डाल देंगे। हमें दो तरह के सैनिक नहीं चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि यहां तेजस्वी यादव ने नौकरी दी। अब हम केंद्र में 30 लाख सरकारी नौकरी आपके हवाले करेंगे। युवाओं को पहली नौकरी पक्की योजना देंगे. एक साल की बेहतरीन ट्रेनिंग भी मिलेगी और हर महीने 8500 रुपए बैंक अकाउंट में हिंदुस्तान के बेरोजगार के युवाओं को देंगे। किसानों का कर्जा माफ करेंगे। 4 जून के बाद मनरेगा का पैसा बढ़ेगा। आशा बहनों का भी पैसा दुगुना बढ़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान की है। मीसा भारती को भारी मतों से आप जिताएं।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी खटाखट बोलते रहे..मंच पर बैठकर मुस्कुराते रहे राहुल गांधी, जनता ने…

Share This Article