सीएसपी संचालक से लूट कांड में 3 जिलों में छापेमारी, एक संदिग्ध को उठाया

2 Min Read

समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर इलाके में सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पटोरी डीएसपी बीके मेधाबी के नेतृत्व में देर रात पुलिस टीम ने समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय, बाढ़ और बख्तियारपुर में छापेमारी की है। पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को उठाया है।
6 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। लूट का सीसीटीवी भी फुटेज सामने आया है। पहचान छिपाने के लिए सभी ने गमछा से चेहरे को कवर कर रखा था। एसपी अशोक मिश्रा जांच के लिए खुद घटनास्थल पर पहुंचे। सीएसपी में मौजूद ग्राहकों और पीड़ित से अपराधियों की भाषा, हुलिया के बारे में जानकारी ली। पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे जिले से बाहरी गैंग का हाथ है।
एसपी ने बताया कि बदमाशों के भागने की दिशा में एक टीम को लगाया गया है। रास्ते में पड़ने वाले सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
एक पेट्रोल पंप के कैमरे में 2 बाइक सवार बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है। सभी टीनएजर नजर आ रहे हैं। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वैज्ञानिक अनुसंधान को भी देखा जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोमवार को जिले के मदुदाबाद पंचायत के कल्याणपुर गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 2.10 लाख की लूट हुई थी। पीड़ित संचालक राजा प्रीतम ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब 2 बाइक से 6 अपराधी पहुंचे थे। बाइक खड़ी करके सीधे सीएसपी के अंदर घुस गए। हथियार का भय दिखाकर काउंटर से रुपए निकाल लिए। विरोध करने पर कहा कि गोली मार देंगे।

Share This Article