भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। मालूम हो कि 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीच सीरीज में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।
रविचंद्रन अश्विन को मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में सीएसके ने खरीदा था। सीएसके में अश्विन की यह घर वापसी थी। लेकिन, इस बार वह सिर्फ एक सीजन ही खेल पाए। अश्विन का आईपीएल करियर शानदार रहा। आइये, उनके इंडियन प्रीमियर लीग के करियर पर एक नजर डालते हैं।
38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने 2009 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद 17 साल लंबे चले आईपीएल करियर में उन्होंने 221 मैच खेले और 187 विकेट झटके। अश्विन ने आईपीएल में 833 रन भी बनाए। उनके नाम 1 फिफ्टी भी है। रवि अश्विन की इकॉनमी इस टूर्नामेंट में सिर्फ 7.20 की थी और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 34 रन देकर 4 विकेट था।
अश्विन ने 2009 में सीएसके के लिए डेब्यू करने के बाद 2015 तक उनके लिए ही आईपीएल खेला। इसके बाद 2016 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को रिप्रेजेंट किया। फिर 2018 में अश्विन पंजाब किंग्स के साथ जुड़े, जिनके लिए उन्होंने 2 सीजन खेले। 2020 में फिर रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। यहां भी एश अन्ना ने 2 सीजन बिताए। इसके बाद 2022 में अश्विन राजस्थान रॉयल्स आ गए। आरआर में अश्विन ने 3 साल बिताए।
रविचंद्रन अश्विन ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो कहते हैं कि हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। मेरा समय बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज समाप्त हो गया है। लेकिन मेरा वक्त अब विभिन्न लीगों में खेलने के लिए खिलाड़ी के तौर पर शुरू हो रहा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सभी फ्रेंचाइजी को अद्भुत यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहूँगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अब तक मुझे जो कुछ भी मिला है, उसके लिए आईपीएल और बीसीसीआई का भी धन्यवाद करता हूं। मैं अपने आगे आने वाले समय का आनंद लेने और उसका भरपूर लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।
ये भी पढ़ें…हॉकी के रंग में रंगा बिहार, राजगीर में एशिया कप 2025 का आगाज 29 अगस्त से, टिकट की बुकिंग जारी