अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है. बांबे हाई कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है. हालांकि रिया के भाई शौविक की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. रिया करीब एक महीने से NDPS ऐक्ट के तहत भायखला जेल में बंद थी. एनसीबी ने रिया से लंबी पूछताछ के बाद 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था.
हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सर्शत जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि जमानत के बाद 10 दिनों तक रिया को पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी. वह कोर्ट के आदेश के बिना विदेश नहीं जा सकती हैं, उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा. रिया के साथ कोर्ट ने सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी ज़मानत दी है, लेकिन शौविक के साथ अब्दुल बासित की ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती पिछले 28 दिनों से हिरासत में हैं. रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना था कि उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है जबकि एनसीबी का कहना था कि रिया और शौविक चक्रवर्ती बॉलिवुड में फैले ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं। एक तरफ रिया के वकील का कहना था कि रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा था जो कि बेहद कम मात्रा में था इसलिए उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए। दूसरी तरफ एनसीबी ने अभी तक कोर्ट में कोई भी ऐसा सबूत सामने नहीं रखा है जिससे यह साबित होता हो कि रिया चक्रवर्ती के पास ड्रग्स था।