स्पीकर को ही निर्देश देने लग गए मंत्री सम्राट चौधरी, भड़क गए अध्यक्ष महोदय

By Team Live Bihar 79 Views
2 Min Read

Desk: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार विधानसभा से आ रही है, जहां BJP के मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन की मर्यादा को तार-तार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को उंगली दिखाई है. मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को उंगली दिखाते हुए कहा कि ऐ…अध्यक्ष जी सदन ऐसे नहीं चलेगी.

बीजेपी के मंत्री के इतना कहते ही विधानसभा अध्यक्ष गुस्से में आ गए और अपनी सदन को दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

बता दें कि भाजपा विधायक बिनय बिहार के सवाल का जवाब मंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा में दे रहे थे. तभी ऑनलाइन जवाब को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि आपके विभाग का ऑनलाइन जवाब नहीं आ रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि 16 में से 14 जवाब ऑनलाइन आया हुआ है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 9 बजे हमारा कार्यालय जवाब निकाल लेता है उस समय 16 में से मात्र 11 जवाब आपका आया है. इसलिए आप अपने विभाग में देख लीजिएगा.

इसके बाद मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ठीक है…नहीं-नहीं ..ठीक है, इसके लिए व्याकुल नहीं होना है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गुस्सा गए और कहा कि मंत्री जी आप आसन को व्याकुल नहीं कह सकते हैं, इसे आप वापस लीजिए. इसके बाद सम्राट चौधरी ने आसन को उंगली दिखाते हुए कहा कि ऐ…आप अध्यक्ष जी ऐसा नहीं होता है…आप इस तरह से अध्यक्ष जी नहीं चला सकते हैं…आप अध्यक्ष जी समझ लीजिए..इस तरह नहीं चलेगा..आप व्याकुल नहीं होइए….

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गुस्से में खड़ा हो गए और सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

Share This Article