Desk: SSC MTS Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2021 है.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 21 मार्च 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 23 मार्च 2021
ऑफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तारीख: 25 मार्च 2021
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तारीख: 29 मार्च 2021
कंप्यूटर आधारित टियर 1 परीक्षा की तारीख: 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021
टियर 2 परीक्षा की तारीख: 21 नवंबर, 2021
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो.
भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के माध्यम से किया जाना है.
परीक्षा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: ₹ 100 शुल्क.
महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम उम्मीदवारों को: कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले टियर 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी.
टियर 1 परीक्षा में सफल होने वाले छात्र टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.
टियर 2 में सफल उम्मीदवार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर भर्ती पा सकते हैं.