सुशील मोदी ने नेत्रदानी परिवार का किया सम्मान

By Team Live Bihar 97 Views
1 Min Read

99 वर्षीय शोभा रानी भट्टाचार्जी के देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति की पहल से परिवार ने नेत्रदान कराये जाने पर राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी, समिति के महासचिव विमल जैन ने नेत्रदान करने वाले परिवार को सम्मानित किया। समिति के सदस्यों द्वारा धार्मिक, परोपकारी परिवार को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समिति से मिली जानकारी के अनुसार भारत विकास परिषद के सदस्य आशीष भट्टाचार्य के द्वारा नेत्रदान की पहल की गई। शोभा रानी भट्टाचार्य के इस दुनिया में नहीं होने के बाद भी उनकी आखों सें कम से कम दो नेत्रहीनों को देखने का मौका मिलेगा।

मौके पर समिति के प्रदीप चौरसिया, मुकेश हिसारिया, शैलेश महाजन, अरुण सत्यमूर्ति, संजीव कुमार यादव, पवन केजरीवाल, विवेक माथुर, निर्मल जैन, कृष्णा अग्रवाल, संतोष कुमार समेत अन्य लोग रहे।

महासचिव पदम श्री विमल जैन ने उपस्थित परिवार के सदस्यों एवं मोहल्ले के लोगों को आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता कि सेवा में अपना योगदान करें।

TAGGED:
Share This Article