- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्‍यसभा सीट के लिए दावेदारी की प्रक्रिया शुरु हो गई है. बीजेपी ने राज्यसभा की इस खाली सीट के लिए पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी को उम्‍मीदवार बनाया है. सुशील मोदी 2 दिसंबर को दोपहर 12.30 अपना नामांकन करेंगे. सूत्रों की माने तो इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बीजेपी के कई बड़े चेहरे इस दौरान उनके साथ शामिल रहेंगे.

राज्यसभा क लिए इस एक सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है. 14 दिसंबर को इस सीट के लिए उपचुनाव होगा. बताते चलें कि रामविलास पासवान एनडीए के तहत बीजेपी और जेडीयू के सहयोग से 2019 में निर्विरोध राज्यसभा के सदस्य मनोनित हुए थे. इनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक था. लेकिन विधाव सभा चुनाव के ठीक पहले 8 अक्टूबर को उनके निधन के साथ हीं ये सीट खाली हो गई है.

बिहार में नई सरकार के गठन में इस बार नीतीश कुमार के ‘सरकारी साथी’ माने जाने वाले सुशील मोदी को बिहार की नई सरकार में कैबिनेट में जगह नहीं मिली है हालांकि मोदी को डिप्‍टी सीएम नही बनाए जाने पर कयास लगने शुरू हो गए थे कि मोदी को उच्च सदन में जगह मिल सकती है और अब इस बात पर मुहर लग गई है.

राज्य सभा के एक सीट के लिए होने उपचुनाव का शेड्यूल तय हो गया है . इस पद के लिए 3 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है . 4 दिसंबर को स्क्रूटनी की जाएगी और 7 दिसंबर तक उम्मीदवार अपनी दावेदारी वापस ले सकेंगे 14 दिसंबर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन शाम में परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here