नई सरकार के गठन के साथ बिहार विधानसभा का विशेष सत्र जारी है.पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र का आज आखिरी दिन है. और जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी और हुआ भी वही सत्र के दौरान जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे.
सदन में सत्ता पक्ष पर हमलावर होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले सरकार ये बताए कि सरकार कोरोना को लेकर जो कमेटी बनाने वाली थी, उसका क्या हुआ,जब सरकार सदन में खुले आम झूठ बोल रही है तो जनता से क्या-क्या नहीं झूठ बोला होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता में जब पिछ्ली बार चोर दरवाज़े से बीजेपी को लाया .
गया,मुख्यमंत्री ने कहा उन्होने 80 सीट दिलवाया है ,उनके चेहरे का कमाल ये है कि चुनाव में उनकी खुद की पार्टी तीसरे नम्बर की पार्टी रही. राजद सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी. नीतीश जी कह रहे थे उन्होने मुझे पिछ्ली बार चुनाव जितवा दिया, इस बार मैं दुगुनी वोट से जीता. हम मुद्दों की बात करते हैं और आपलोग मुर्दों की बात करते हैं.
मुख्यमंत्री सूचिता की बात करते हैं जो उन पर शोभा नही देता.1991 में उन पर हत्या का मुकदमा हुआ. 25000 रुपया इन्होने जुर्माना दिया था,कन्टेन्ट चोरी के मामले में.मेवालाल को मंत्री बना दिये थे,अब अशोक चौधरी पर भी आरोप है तो उन पर कारवाई होनी चाहिए. सृजन घोटाला सबसे बड़ा घोटाला है और इत्तेफाक देखिए मुख्यमंत्री कहते कि उनको इस घोटाले की कोई जानकारी हीं नही थी.