तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय और CM नीतीश पर साधा निशाना, बोले-NMCH में मरीज की उंगलियों को कुतर गया चूहा, लेकिन..

By Aslam Abbas 155 Views Add a Comment
2 Min Read

पटना के एनएमसीएच (NMCH) में मरीज के पैर की उंगलियों को चूहे द्वारा कुतरे जाने के मामले पर तेजस्वी यादव ने सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया, इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था, लेकिन किसी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अंदरखाने RSS/BJP के सीएम उम्मीदवार बन इतरा कर घूम रहे अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हमारे 17 महीने के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर सुधारी-संवारी गई स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बदहाल कर दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे, जहां अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए वो मरीजों का क्या इलाज करेगा?

तेजस्वी यादव ने कहा कि अचेत मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखाकर बता दिया जाएगा कि मरीज की उंगलियां चूहे ने नहीं बल्कि करोड़ों की अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन द्वारा उसके ऑपरेशन के जरिए कुतरी गई है। फिर सीएम बोलेंगे कि 2005 से पहले ई सब होता था जी?

तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय और CM नीतीश पर साधा निशाना, बोले-NMCH में मरीज की उंगलियों को कुतर गया चूहा, लेकिन.. 1

बता दें कि एनएमसीएच में इलाज के लिए अवधेश कुमार नाम के एक मरीज को भर्ती कराया गया है। अभी हाल ही में उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया था। एक पैर से वो दिव्यांग भी हैं। उंगलियों के कुतरे जाने के मामले को लेकर एनएमसीएच की अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने इस मामले पर मीटिंग भी की थी। 

ये भी पढ़ें…CM नीतीश ने सुबह-सुबह बुलाई बड़ी बैठक, कई अधिकारी हुए शामिल, हो सकता है बड़ा फैसला..

Share This Article