रणजी ट्रॉफी में बिहार और उत्तर प्रदेश का मैच ड्रॉ पर समाप्त, दोनों टीम को मिले दो-दो अंक  

By Aslam Abbas 80 Views
1 Min Read

पटना डेस्कः मौसम की मार से हलकान बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच विक्टोरिया पार्क स्टेडियम (मेरठ) में खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में दोनों टीम को दो-दो अंक मिले। रणजी मुकाबले में खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

बिहार ने पहले पारी में सभी विकेट खोकर 260 रन बनाया। बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सरमन नीग्रोध ने 87 रन, राघवेन्द्र प्रताप 75* रन, शाकिबुल गनी ने 41 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने 4 विकेट, कार्तिक ने 2 विकेट, नीतीश, अंकित और विनीत को एक-एक विकेट मिले।

रणजी ट्रॉफी में बिहार और उत्तर प्रदेश का मैच ड्रॉ पर समाप्त, दोनों टीम को मिले दो-दो अंक   2

बिहार के 260 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने आए उत्तर प्रदेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर  45 रन बनाए।खराब मौसम की वजह से उत्तर प्रदेश की टीम महज 4.4 औवर ही बल्लेबाजी कर पायी। बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वीरप्रताप ने 2 विकेट और विपुल कृष्णा ने 1 विकेट चटकाए। बिहार का अगला मैच 26 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में केरल के खिलाफ होगा।

Share This Article