सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि भारत में क्रिकेट की शुरुआत करने के लिए आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट नहीं हो सकता है. आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थानों – दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व इस साल डेविड वार्नर करेंगे. 2019 के संस्करण में, केन विलियमसन और भुवनेश्वर ने इस पक्ष का नेतृत्व किया था क्योंकि वार्नर गेंद से छेड़छाड़ कांड में शामिल होने के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद लौट रहे थे.
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में भुवनेश्वर ने कहा, “क्रिकेट का वापस होना बहुत अच्छा है, व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहा, पहले मैं घायल हो गया और फिर इस कोरोनावायरस महामारी ने हर खेल को रोक दिया. मैं आईपीएल को लेकर बहुत उत्साहित हूं जैसे मैंने कहा है कि मैं इस खेल से कुछ समय के लिए दूर हो गया हूं, इसलिए मैं वापस एक्शन में आने का इंतजार नहीं कर सकता, मुझे नहीं लगता कि भारत में क्रिकेट की शुरुआत करने के लिए आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट हो सकता है और मुझे यकीन है कि यह भारतवासियों के लिए एक खुशी लेकर लाएगा.”
उन्होंने कहा,”निश्चित रूप से, मैं हमारे घरेलू दर्शकों के मिस करूंगा. वे कई वर्षों से हमारा समर्थन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे हमारे लिए प्रमुख प्रेरक कारकों में से एक हैं.”
बता दें कि भुवनेश्वर ने अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 86 मैच खेले हैं, जिसमें 109 विकेट लिए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील