बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मतगणना को लेकर गया शहर के गया कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. आज सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होने वाला है. सभी प्रत्याशियों के समर्थक भी धीरे धीरे मतगणना केंद्र के पास पहुंच रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्र के बाहर सड़कों को बैरिकेडिंग कर आवाजाही को भी बंद किया गया है.
इधर, मुख्य द्वार पर बिना पास चेक किए हुए कोई भी प्रत्याशी या समर्थक अंदर नहीं जा रहे हैं एवं इलेक्शन कमिशन के द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार गेट पर ही लोगों को टेंपरेचर मशीन, सैनिटाइजर एवं मास्क की चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर एंट्री दिया जा रहा है.
बिहार के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि बिहार में किसकी सरकार बनती है. हालांकि एग्जिट पोल की माने तो महागठबंधन आगे है. वहीं आज के शुरूआती रुझानों में भी महागठबंधन को बढ़त हासिल हुई है.