बिहार की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी की अपील- मतदान करें, मास्क जरूर पहनें

By Team Live Bihar 64 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. 71 विधानसभा सीटों पर वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए वोटरों से खास अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए मतदान करें.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बाद पहली बार देश में इतने बड़े पैमाने पर मतदान हो रहा है. बिहार में भी पोलिंग बूथ पर लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा गया है, साथ ही हैंड सैनेटाइज़र की व्यवस्था भी की गई है. पोलिंग बूथ पर लोगों का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है.

बिहार चुनाव में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है तो पीएम मोदी आज ही दूसरे चरण के लिए रैली करेंगे. बुधवार को पीएम मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभाएं करेंगे.

बिहार चुनाव में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है तो पीएम मोदी आज ही दूसरे चरण के लिए रैली करेंगे. बुधवार को पीएम मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभाएं करेंगे.

TAGGED:
Share This Article