शूटिंग के दौरान पवन सिंह से महिला ने बोली ऐसी बात कि जोड़नी पड़ी भोजपुरी कलाकार को हाथ

By Team Live Bihar 66 Views
2 Min Read

Desk: फैंस और उनका प्यार किसी भी कलाकार के लिए कितना मायने रखता है, ये सबों को पता है। लेकिन कभी – कभी ऐसे फैंस मोमेंट देखने को मिल जाते हैं, जो कलाकारों के लिए अजीबोगरीब स्थित पैदा कर देते हैं। हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक घटना की, जो पावर स्टार पवन सिंह के साथ उनके फ़िल्म के सेट पर देखने को मिली, जिसके बाद पवन सिंह थोड़े असहज हो गए और हाथ तक जोड़ लिया। आखिर ऐसा हुआ क्या कि पवन सिंह को हाथ जोड़ना पड़ गया।

दरअसल हुआ ये कि पवन सिंह इन दिनों यूपी के प्रतापगढ़ में राम शर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली एनआरआइ निर्माता राम शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन पर एक एक्शन सिक्वेंस फिल्माया जा रहा था।

इसी बीच अचानक एक अधेड़ उम्र की महिला फैन सेट पर उनके करीब आ गई, जहां वे अपना शॉट दे रहे थे। वो महिला फैन उनके पास आकर कहने लगीं कि मैं भी पावर स्टार। इसके बाद पवन सिंह ने हाथ जोड़ लिए। यह वाकिया सबके लिए चौकाने वाला था कि फ़िल्म के शूट के बीच में ऐसी घटना के बारे किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था। फिर बाद में क्रू मेंबर ने उस महिला फैंस को वहाँ से दूर किया। तब जाकर फिर से शूटिंग स्टार्ट हो सकी।

Share This Article