- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में ख़ुशी की लहर है. बिहार के बाद पश्चिम बंगाल और फिर तमिलनाडु समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. पार्टी की ओर से जिलाध्यक्षों के लिए एक बड़ा एलान किया गया है. जिलाध्यक्षों को एक-एक इनोवा कार गिफ्ट देने की बात सामने आ रही है.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. आम चुनाव में 25 विधायक का टार्गेट पार्टी लेकर चल रही है. पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 25 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन ने एक बड़ा एलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुरुगन ने विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार की जीत पर राज्य के सभी जिलाध्यक्षों को एक-एक इनोवा कार देने का वादा किया है.

मुरुगन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करते हुए यह वादा किया है कि जिलाध्यक्षों को एक-एक इनोवा कार दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य कम से कम 25 विधायकों का होना चाहिए. इससे पार्टी उस स्थिति में आ जाएगी जिससे वह यह तय कर सकेगी कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.इस संदर्भ में ही उन्होंने विधायक बनने पर संबंधित जिले के पदाधिकारी को इनोवा कार देने का वादा कर दिया.

आपको बता दें कि तमिलनाडु की राजनीति में इस तरह के ईनाम कोई नई बात नहीं है. राज्य के दो बड़े दल एआईडीएमके और डीएमके, चुनाव प्रचार अभियान में शामिल पार्टी पदाधिकारियों को सोने की अंगूठी और चेन की पेशकर कर चुके हैं.लेकिन शायद यह पहला मौका है जब भाजपा ने इस तरह के ईनाम की घोषणा की है. 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here