- Advertisement -

लाइव बिहार: जेडीयू के पार्टी दफ्तर में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का विलय जनता दल यूनाईटेड में हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान गले लगाकर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया। RLSP के JDU में विलय पर खुशी जताते हुए पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा ने कहा कि यह बिहार की जनता और NDA के लिए शुभ संकेत है।

पूर्व राज्य सभा सांसद आर.के.सिन्हा ने कहा कि बिहार में कुशवाहा समाज के प्रतिष्ठित नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं। बीते दिनों किसी कारण से वे एनडीए गठबंधन से अलग हुए थे जिससे एनडीए थोड़ी कमजोर हुई थी। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि बिहार की जनता ने पिछले चुनाव में जो निर्णय दिये उससे उनका मोह भंग हुआ और वे इस बात को समझ गये हैं कि जनता ने यह स्पष्ट संकेत किया है कि उन्हें कहां रहना चाहिए I उपेंद्र कुशवाहा अब नीतीश कुमार के साथ ही राजनीति करेंगे। यह अच्छा शुभ संकेत है। नीतीश कुमार जी ने भी बहुत उदारतापूर्वक उन्हें जनता दल यूनाईटेड संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। आर.के.सिन्हा ने यह भी कहा कि यह बिहार के राजनीति के लिए लाभकारी होगा और विकास की ओर बिहार को ले जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here