- Advertisement -

बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला हैं. लालू ने कहा कि बिहार में अपराध की सुनाई आई है. लेकिन सीएम रोकने के बदले कान में तेल डालकर सो रहे हैं.

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को अनुकंपाई सीएम बनाया है. लालू ने ट्वीट किया कि’’ बिहार के अनुकंपाई मुख्यमंत्री सह एडिटर इन चीफ़ अपनी लाख एडिटिंग के बावजूद अखबारों को रक्तरंजित होने से रोक नहीं पा रहे है. बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है. प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे हैं.’’

बिहार में अपराध इनदिनों चरम पर है. रोज अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ नहीं है. आज ही गोपालगंज में अपराधियों ने एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. बेगूसराय में अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. बिहार में रोज कई हत्या हो रही है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार निशाना साध रहे है.

बता दे कि कल ही राजद ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. महागठबंधन की तरफ से लगातार राजद मौखिक बयान और सोशल मीडिया के जरिए अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोलती रही है। अब ताजा उदाहरण फिर देखने को मिल रहा है, जहां राजद ने एक फ्लोचार्ट बनाकर अपराध को दर्शाया है। राजद ने फ्लोचार्ट में नए साल में 1 तारीख से लेकर 4 तारीख तक के अपराधों को फ्लोचार्ट में बनाकर जनहित में जारी कर अपराध के बढ़ते ग्राफ को दर्शाया है।

राजद ने सोशल मीडिया के अपने ट्वीटर अकाउंट में कहा है कि साल बदलेंगे, लेकिन नीतीश सरकार और भाजपा कारनामें नहीं बदलेंगे। इसको लेकर राजद ने अपने ट्वीटर पर एक फ्लोचार्ट में बताया कि नए साल में 1 तारीख को कितने अपराध हुए और 4 तारीख तक कितने अपराध हुए। जनहित में जारी कर बताया कि ‘अपराध सरेआम, जनता त्राहिमाम’।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here