लाइव बिहार: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1304 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 191427 हो गई है. बिहार में फिलहाल 12,572 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
राजधानी पटना की करें तो यहां आज कोरोना के 263 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं राज्य के अलग- अलग जिलों में कोरोना के मरीज- अररिया में 35, बेगूसराय में 34, पूर्वी चंपारण में 48, गोपालगंज 47, कटिहार में 51, मधेपुरा में 60, मुजफ्फरपुर में 57, पूर्णिया में 58, सहरसा में 41, सुपौल में 35 और रोहतास में 36 नए मरीज मिले हैं. वहीँ बिहार में सबसे कम मरीज सीतामढ़ी में मिले हैं. जहां नए मरीजों की संख्या मात्र 3 है.
बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1255 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई.
सोमवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 1 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 925 हो गया है. बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1255 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई. राज्य में अब तक कुल 1,77,929 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.