- Advertisement -
बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग आज का पहला आंकड़ा जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 1609 मरीजों की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट बहुत तेजी से बढ़ा है. और एक्टिव केस की बात करें तो बिहार में अब 14,770 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 171465 हो गया है.
जिन जिलों में सबसे ज्यादा मामला सामने आया है उसमें पटना में 202,अररिया में 76, बेगूसराय में 51, मुजफ्फरपुर में 110, पूर्णिया में 118, रोहतास में 135 नए संक्रमण के मामले सामने आये हैं.
वहीं, वेस्ट चंपारण- 42, वैशाली- 21, सुपौल- 51, सीवान- 27, सीतामढ़ी- 8, शिवहर- 10, शेखपुरा- 21, सारण- 38, समस्तीपुर- 19, सहरसा- 13, रोहतास में 135, पूर्णिया- 118, पटना- 202 नवादा- 22 मिले हैं.
- Advertisement -