- Advertisement -
नई दिल्ली. कुछ महीनों बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को निश्चय संवाद के नाम से वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस डिजीटल रैली (Digital rally) के जरिए सीएम नीतीश ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है.
सीएम नीतीश की रैली की बड़ी बातें-
  • नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म पर शुरू से जीरो टॉलेरेंस की नीति रखती रही है.
  • अपनी पहली आभासी रैली में उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर को देखते हुए हमने केंद्र से पहले ही लॉकडाउन शुरू किया. अब अनलॉक शुरू हो चुका है. हम केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
  • चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है. सीएम नीतीश ने कहा है कि चुनाव को लेकर लोगों को कोरोना से और सतर्क रहना होगा.
  • मैंने कई जगहों पर लोगों को बिना मास्क के देखा है. लोगों को सबको प्रेरित करना होगा, सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करना है, सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
  • लॉकडाउन में हमने लोगों को प्रेरित किया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक-1 शुरू हुआ. मेरा काम है कर्म करना. बहुत से लोग प्रचार करते हैं और काम करते हैं.
  • जो लोग बिहार वापस लौटे हैं उनमें से दो लाख बीस हजार से ज्यादा लोगों को जीविका समूह से जोड़ा गया है. कोरोना संकट पूरी दुनिया में है और कल क्या होगा कोई नहीं जानता. पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है.
  • नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सामूहिक नरसंहार का दौर मुझे याद है. मैं सबको कहूंगा पुराना फोटो निकालकर देखें. उन दिनों में गाड़ी से हथियार लेकर लोग सरेआम निकलते थे. अब क्राइम पर जीरो टालरेंस है.
  • दरभंगा में हमने जब एक क्विंटल अनाज बांटा तो हमें क्विंटलिया बाबा कहने लगे. पहले कभी कुछ मिलता था. हम 3 हजार रुपये अनाज के लिए देते हैं. अब हम लोगों के खाते में अनुग्रह राशि पहुंचा देते हैं.
  • हम फसल की क्षति का आकलन करवाकर उसका लाभ देते हैं. हम फसल सहायता योजना के तहत मदद करते हैं.
  • बाढ़ से जो पीड़ित लोग हैं उसका हम प्रबंधन करते है. हमने पहले ही कह दिया था कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित लोगों का है. ये 2007 से चल रहा है.
  • बिहार में प्रतिदिन 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हर रोज 20 हजार RT-PCR जांच होने लगेगी. आज 11 हजार हो रही है. प्रखंड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जांच हो रही है.
  • केंद्र की योजना से अलग राज्य सरकार अपने खजाने से मिड डे मील की राशि लाभार्थियों के खाते में डाल रही है.
  • कोरोना को लेकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि इलाज से लेकर मौत होने की परिस्थिति में 4 लाख रुपये का मुआवजा देना तय किया गया है. राज्य भर के प्रवासी बिहारियों को 14 दिन क्वारंटीन सेंटर में रखा गया.

इस वर्चुअल महारैली से लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक विशेष अभियान चलाया गया था. राज्य के 26 लाख 25 हजार से अधिक लोगों को इस महारैली से लाइव जोड़ने के लिए लिंक भेजा गया.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here