पटना में डेंगू का डंक, मरीजों का सरकारी आंकड़ा 200 के पार

By Team Live Bihar 183 Views
2 Min Read

कोरोना महामारी के इस दौर में राजधानी पटना के लोगों के डेंगू के डंक से परेशान हैं. पटना में लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं और सरकारी आंकड़ों में अब जिले के अंदर डेंगू के मरीजों की तादाद 200 के ऊपर चली गई है. पटना जिले में अब तक डेंगू के 204 के सामने आ चुके हैं.
सोमवार को पीएमसीएच में डेंगू के 7 सैंपल की जांच की गई, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि फुलवारी शरीफ में एक डेंगू मरीज अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीएमसीएच में अब तक कुल 241 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 77 दिन मरीज मिले हैं. पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों के लिए 30 बेड की व्यवस्था की गई है. एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी सेक्शन में सोमवार को डेंगू के 3 मरीज पाए गए हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि जब तक के तापमान में और ज्यादा गिरावट नहीं आएगी, तब तक के डेंगू के मामले कम नहीं होंगे. पटना के सिविल सर्जन डॉ वीणा कुमारी सिंह ने कहा है कि अब तक किस जिले में डेंगू के 204 केस रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं, यह के अलग-अलग इलाकों से हैं. लेकिन पटना के राम कृष्णा नगर इलाके में डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. डेंगू से बचाव के लिए सुबह और शाम के वक्त लोगों को पूरे बदन ढका हुआ कपड़ा पहनना चाहिए. अपने आसपास कहीं भी नए पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए और मच्छरदानी का भी इस्तेमाल करना चाहिए. 

Share This Article