- Advertisement -

Patna: बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी की दी गई है. मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होने वाली है. मैट्रिक परीक्षा के एग्जाम को लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक बड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कल यानी कि रविवार को मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो जायेगा, जिसे स्टूडेंट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड कल जारी कर दिया जायेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने कहा कि परीक्षार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर कल यानी कि रविवार को अपलोड कर दिया जायेगा. इसी एडमिट कार्ड के जरिये स्टूडेंट्स इंटरनल एसेसमेंट और प्रायोगिक परीक्षा में भी सम्मिलित होंगे.

हम आपको बता दें कि इंटरनल एसेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जाएगा और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक होने वाला है. इस परीक्षा को लेकर डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई है.

माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से कल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त कराएंगे, ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here