- Advertisement -

Desk: दारोगा और ड्राइवर के ओहदे में जमीन आसमान का फर्क होता है, लेकिन बक्सर में एक ड्राइवर दारोगा को गाली देते हुए उसे थरमस लेकर मारने दौड़ा। माना जा रहा है कि वसूली के पैसों की बंदरबांट का झगड़ा जब थाने पर नहीं निपट सका तो पेट्रोल पंप पर ही दोनों एक-दूसरे से उलझ गए। ड्राइवर इतने गुस्से में था कि दारोगा ने घबरा कर अपने से बड़े अधिकारी को फोन लगाया और बोला-हेल्लो सर, ड्राइवर ने पेट्रोलपंप पर गाड़ी खड़ी कर दी है। वह बवाल कर रहा है। इतना सुनते ही ड्राइवर आग-बबूला हो गया। दारोगा को गाली देते हुए वह दौड़ा और बोला-इसने दस हजार रुपए रख लिए हैं सर। झगड़े को देखकर पब्लिक भी थू-थू करने लगी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो चुका है। लोगों का कहना था कि पुलिसवालों को विभागीय अधिकारियों का भय तो है नहीं, अब पब्लिक की नजर में गिरने का शर्म भी नहीं बचा है।

दारोगा को बीच सड़क पर दौड़ा दिया
दारोगा और ड्राइवर के बीच झगड़े का यह मामला बक्सर के राजपुर थाने का है। यहां गश्ती गाड़ी में तेल भरवाने को लेकर दारोगा और ड्राइवर में मारपीट हो गई। ड्राइवर त्रिभुजी शर्मा ने दारोगा हरेंद्र सिंह पर 10 हजार रुपए की बेईमानी का आरोप लगाया। इसी वजह से पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर पब्लिक के बीच में ही उसने हिसाब मांगना शुरू कर दिया। पब्लिक में इमेज बिगड़ती देख गुस्साए दारोगा ने गाड़ी में ही ड्राइवर की धुनाई कर दी। ड्राइवर भी कहां मानने वाला था। उसने गाड़ी से थरमस निकालकर दारोगा जी को सड़क पर दौड़ा दिया।

एक दूसरे की हत्या की भी दे डाली धमकी
पहले तो दारोगा ने खुद से मामले को संभालने की कोशिश की। लेकिन, ड्राइवर लगातार उस पर हावी हो रहा था। मामले को तूल पकड़ता देख दारोगा गाड़ी से नीचे उतर गया। वह दूर जाकर खड़ा हो गया। फिर भी ड्राइवर ने गाली देनी बंद नहीं की। बाद में थाना के अन्य स्टाफ भी दोनों के बीच बातचीत से विवाद सुलझाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच दारोगा ने बड़े अफसर को फोन लगाकार मामले की जानकारी दी। झगड़े के बीच दोनों ने एक दूसरे की हत्या की धमकी भी दे डाली। पूरे झगड़े में ड्राइवर दारोगा पर भारी पड़ता नजर आया।

थानाध्यक्ष बोले- मामले की जांच कर कार्रवाई होगी
पूरे मामले में जब राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि मामूली बहसबाजी हुई थी। एक गोपनीय आदेश को लेकर दोनों में कन्फ्यूजन था। बाद में हमने उसे सुलझा लिया है। जब उन्हें बताया गया कि मारपीट हुई है। दोनों ने एक दूसरे को जान से मारने की बात कही है। उसका वीडियो भी है, तब थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। विधिसम्मत कार्रवाई होगी।

किया गया है शोकॉज, होगी कार्रवाई : SP
थानाध्यक्ष के प्रभार में प्रशिक्षु DSP एमएस खान ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की गई है। इसकी जानकारी वरीय अफसरों को भी दी गई है। वहीं SP नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। शोकॉज का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here