- Advertisement -

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुदवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह मिलने पहुंचे हैं। इस दौरान आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी लवली आनंद भी मौजूद हैं। इन तीनों नेताओं  के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। 

दरअसल, जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में 29 दिसंबर को होने जा रही है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जदयू के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के टिप्स देंगे। इस बैठक के साथ ही एक तरह से जदयू अपनी लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरूआत कर देगी। बैठक को लेकर जदयू ने अपने एजेंडे भी लगभग तय कर लिए हैं। वहीं, इस बैठक से ठीक पहले नीतीश कुमार और आनंद मोहन की यह मुलाक़ात काफी अहम बताई जा रही है। माना जा रहा है कि, आनंद मोहन इस बार के लोकसभा चुनाव में बड़ा खेल कर सकते हैं और इनमें इनका सहयोग नीतीश कुमार कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि, आनंद मोहन जेल से निकलने के बाद लगातार नीतीश कुमार से अपनी संपर्क बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर इन्होंने सीएम से मुलाक़ात की है। इससे पहले एक अन्य मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के  एमएलए और एमएलसी बैठक हुई है। जिसमें पार्टी के कई सीनियर नेता शामिल हुए हैं।

उधर, अपनी इस मुलाकात को लेकर आनंद मोहन ने बताया कि, हमारी  मुख्यमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही है। मेरी बस यह एक शिष्टाचार मुलाकात है। इसके आलावा जब उनसे यह सवाल किया गया कि- आप जदयू का दामन कब थाम रहे हैं तो उन्होंने कहा कि देखिए इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता ह । जो भी बातें होंगी वह बाद में बताई जाएगी। फिलहाल, इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here